पानी और मेरा जीवन !!
पानी की महत्ता और जीवन की धारा को एक साथ प्रदर्शित करती ये काव्य प्रस्तुति।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं - आजादी की मांग!
आजादी सबके लिए समान और सुकून भरी होनी चाहिए। एकता की डोर में पिरोई हुई होनी चाहिए।
My fight to save the world by words," कलम की आवाज"!
आजादी की लड़ाई तो आज भी चल रही है। क्योंकि शिक्षा का सर्वाधिकार आज भी कुछ लोगों की जागीर है।
Happy father's day
हम सब के पिता बेमिसाल हैं क्योंकि उन्होंने ना सिर्फ जीवन दिया अपितु उसे जीने का रास्ता भी दिखाया।
##father's day #poetry #hindi
माँ होती कितनी प्यारी है!
हर बच्चे के लिए माँ सबसे महत्त्वपूर्ण व्यक्ति होती है उसके जीवन में।उसके ही सहारे बच्चा अपना जीवन समझ पाता है। सब कुछ करती है एक माँ फिर भी उफ्फ तक नहीं करती। यहीं जज्बातों को दिखाती मेरी ये रचना।
वक्त की स्याही - कुछ अधूरी बातें।
वक्त तो बीतता जाता है, वो कभी ठहरता नहीं ।लेकिन फिर भी कुछ अधूरी ख्वाहिश होती हैं जो जहन में आती रहती हैं।
सर्दियों का रूप!
सर्दियां कितना कुछ लाती हैं और उनमें जीए कितने साल याद रहते है। इन्ही बातों को दर्शाती मेरी रचना।