आबर मतलब डाबर लाल तेल
छोटे बच्चों की मालिश बहुत जरूरी है ।मालिश से मांंसपेशिया लचीली बनती हैं तथा सम्पूर्ण शरीर का विकास होता है।साथ-साथ तेल भी अच्छा होना चाहिए जो बच्चों की कोमल त्वचा को नुकसान न पहुंचाए।मुझेे डाबर लाल तेल बहुत ही अच्छा लगा।
##novembercontest ##paperwiff #Contest ##Dabarlaloil
मेरा तो रविवार भी नहीं आता
कम से कम हफ्ते में एक दिन की छुट्टी सभी को मिलती है लेकिन एक स्त्री को नहीं।
होली के रंग प्रियतमा और नैन सुख के संग
कैसे मनाते हैं नैन सुख अपनी प्रियतमा को और भांग पीकर क्या क्या ड्रामे करते हैं जानने के लिए पढ़ना ना भूलें इस कहानी को
##relationship
बलमा अनाड़ी मंगा दे घोड़ा गाड़ी
दोस्तों प्यार में नोक झोंक तो चलती रहनी चाहिए।इसी बारे में मेरी कहानी पढ़िए।
##relationship
ओ मां
मां के बिना जिंदगी कैसी होती है वो वही समझ पता है जिसने मां को को दिया है।एक बेटी के जस्बात बताती मेरी ये कविता जरूर पढ़िएगा।
थका हारा आदमी...
जिस आदमी से इतनी उम्मीदें कि जाती हैं क्या उसके मन को कभी समझा किसी ने।उसके मन में उमड़ते विचारों को बताती मेरी कविता।
##relationship
भाभी मैं अपनी पत्नी के साथ ऐसा नहीं होने दूंगा
एक दूसरे को अपने प्रतिद्वंदी समझने की बजाय एक दूसरे को अपने पूरक समझा जाए तो ही परिवार में खुशहाली आती है।
जाने वाले साल को अलविदा आने वाले साल को सलाम
आने वाला साल 2021, बीते साल 2020 के सारे गम भुला दे।एक नया सवेरा हो नए वर्ष में।सबको खुशियां मिलें।
सांता क्लाज हर घर में हैं
बच्चों के असली सांता तो उनके मां बाप ही होते हैं जो उन पर ना जाने कितने उपकार करते हैं। कभी कभी तो बच्चों को पता ही नहीं चलता कि उनके मां बाप उनके लिए कितना कुछ करते हैं ❤️
आंटी आप बहुत अच्छी मैम हैं
दोस्तों क्या आपको नहीं लगता कि आजकल स्कूल और मां बाप जिस तरह से भेड़ चाल में चल रहे हैं क्या वह हमारे बच्चों के लिए ठीक है। क्या बच्चों को अपने सपने देखने और जीने का कोई अधिकार नहीं है।क्या बच्चों को किताबी ज्ञान के देने के अलावा उनके सर्वांगीण विकास की तरफ ध्यान नहीं देना चाहिए