डा.अंजु लता सिंह गहलौत( Anju Lata Singh gahlot)

anjugahlot

https://paperwiff.com/anjugahlot

नाम:-डा.अंजु लता सिंह गहलौत पिता:- डा.विजयपाल सिंह माता:- श्रीमती सरस्वती देवी सिंह पति- श्री देवेन्द्र सिंह गहलौत शिक्षा:- एम.ए,पी एच.डी,बी.एड विधा:-हिंदी साहित्य की गद्य विधाओं में-लघुकथा,संस्मरण, कहानी,नुक्कड़ नाटक,यात्रा-वर्णन,रूपक लेखन. पद्य विधा में-कविता,गीत,गजल,हाइकु,क्षणिकाएं, वर्ण- पिरामिड, तांका,माहिये लेखन. #प्रकाशित संग्रह:- 1."हिंदी के आंचलिक उपन्यासों के परिप्रेक्ष्य में स्व.फणीश्वरनाथरेणुका विशेष अध्ययन" शोध ग्रंथ (पुस्तकाकार) 2."काव्यांजलि "(कविता-संग्रह) 3."सारे जमीन पर" (कविता-संग्रह) 4."महकता हरसिंगार"(लघुकथा-संग्रह) दो पुस्तकें( प्रकाशनाधीन("पथ पर चलते चलते"एवं "अपने आसपास") * "सफर में धूप तो होगी"साझा संग्रह में "नीम का पेड़" एवं "गरमाहट "लघुकथा प्रकाशित. *अमर उजाला पत्रिका"रूपायन " में क्रमश: "ग्रीन मार्क" एवं अन्नपूर्णा" लघुकथाएं प्रकाशित. *"अनुभव"(हिंदी डाॅट काॅम की मासिक पत्रिका) में "जान है तो जहान है" #समाचार पत्र- हरियाणा प्रदीप में प्रकाशित लघुकथा "कर्फ्यू" "तर्कसंग्रह",इंदौर पत्रिका में प्रकाशित लघुकथा "कशमकश"( पुरस्कृत लघुकथा) "सेतु"पिट्सबर्ग से एवं "वसुधा"केनेडा से प्रकाशित पत्रिकाओं में प्रकाशन. "अविचल प्रभा "में प्रकाशन. "समाज्ञा"(कलकत्ता से प्रकाशित )पत्रिका में क्रमशः आदम खुदा नहीं , असली मददगार कौन लघुकथाएं प्रकाशित. "अंतरा शब्द शक्ति" में "उसकी पहचान" लघुकथा प्रकाशित. "आगाज" फेसबुक साहित्यिक मंच की लघुकथा लेखन प्रतियोगिता में "सम्बन्ध" लघुकथा पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त. "नया लेखन:नए दस्तखत"फेसबुक साहित्यिक मंचपर लघुकथा लेखन प्रतियोगिता में "पूजा" लघुकथा पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त. प्रतिलिपि पर लगभग 85 लघुकथाएं प्रकाशित. "लघुकथा के परिन्दें" पर अभी तक एक सौ आठ लघुकथाएं प्रकाशित. सोपान,आगाज,लघुकथा के रंग,साहित्य सागर,साहित्य अर्पण, साहित्य संगम,आगमन,पाखी,सेतु,उत्कर्ष, स्टोरी मिरर,दस लाइन स्टोरी,हिंदी डाॅट काॅम जैसे मंचों पर लघुकथा लेखन में सक्रिय. साहित्य अर्पण, ममतामयी तापसियां, पर्पल पेन,लघुकथा के रंग,आरिणी साहित्यिक मंच,प्रेणा दर्पण आदि मंचों पर भी लघुकथा णलेखन में सक्रिय. #संपादन- अध्यापन के दौरान लगातार सन् 1995 से2017 तक केंद्रीय विद्यालय संगठन की विद्यालय पत्रिका के संपादन कार्य में सक्रिय. कक्षा बारहवीं हेतु अध्ययन सामग्री पुस्तक का लेखन एवं संपादन संपूर्ण कार्यभार वहन राजभाषा समिति,फरीदाबाद की पत्रिका "नगर सौरभ","नई दिशाएं "में निरंतर लेखन. मानव संसाधन विकास मंत्रालय की लेख संग्रह पुस्तक-2014 में दो दीर्घकाय लेख प्रकाशित. #संप्रति:- विभिन्न संस्था में पद- "राष्ट्रीय महिला काव्य मंच"की दक्षिणी दिल्ली इकाई में अध्यक्ष पद पर सक्रिय रही. निजी पंजीकृत गैर सरकारी संस्था "प्रतिभा विकास मिशन" की मुख्य संचालिका. #ई-मेल - anjusinghgahlot@gmail.com ------------ #डाक का पता/पोस्टल एड्रेस- सी-211,212,वैस्टैंड मार्ग,पर्यावरण काम्प्लैक्स,समीपस्थ गार्डन ऑफ फाइव सैंसेज,सैदुलाजाब, नई दिल्ली-30 ----------------- ?? *पिता का नाम- डा.विजयपाल सिंह (सेवानिवृत्त प्राचार्य) *माता का नाम-सरस्वती देवी सिंह *शिक्षा-एम.ए, पी एच.डी (हिंदी)/बी.एड *अनुभव-चौंतीस (2+ 32) वर्षों का हिंदी व्याख्याता पद पर अध्यापनानुभव क्रमशः हरि सिंह गौर वि.वि.,सागर,म.प्र. में दो वर्ष एवं शेष केंद्रीय विद्यालय संगठन, नई दिल्ली में. *चार बैस्ट टीचर्स अवार्ड्स से सम्मानित. *बस्तर जिला युवा समिति ,जगदलपुर द्वारा आपात्काल में "अनुशासन पर्व"विषय पर अंतरजिलास्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित. *केंद्रीय विद्यालय संगठन, नई दिल्ली द्वारा कारगिल विजय पर रचित नाटिका 'उजाले की ओर' पर पुरस्कृत एवं सम्मानित. *राजभाषा समिति,भारत सरकार द्वारा राजभाषा शील्ड से सम्मानित. *साहित्य लेखन और पत्रकारिता के क्षेत्र में व्यास पुरस्कार से सम्मानित. *प्रकाशन- गद्य विधाओं में-लघुकथा,संस्मरण, कहानी,नुक्कड़ नाटक,यात्रा-वर्णन,रूपक,लेख,निबंध,पत्र लेखन आदि. *पद्य विधाओं में-कविता,गीत,गजल,हाइकु,क्षणिकाएं, वर्ण- पिरामिड, तांका,माहिये एवं त्रिवेणी लेखन आदि. *प्रकाशित संग्रह:- *चार पुस्तकें प्रकाशित. 1.शोध प्रबंध-"आंचलिक उपन्यासों के परिप्रेक्ष्य में फणीश्वरनाथरेणु का विशेष अध्ययन"-2004, सूर्यभारती प्रकाशन,नई सड़क,दिल्ली 2."काव्यांजलि",प्रेरक कविता संग्रह-2010,सूर्यभारती प्रकाशन,नई सड़क,दिल्ली 3."सारे जमीं पर"बाल कविता संग्रह-2016,सूर्यभारती प्रकाशन,नई सड़क, दिल्ली. 4."महकता हरसिंगार" (लघुकथा संग्रह) अयन प्रकाशन- 2021,महरौली,नई दिल्ली. *दो पुस्तकें प्रकाशनाधीन. 1.विज्ञान यान पर 2.नुक्कड़ नाटक दो लघुकथा संग्रह प्रकाशनाधीन ( "पथ पर चलते चलते"एवं "अपने आसपास" शीर्षक से) देश,विदेश की अनेक पत्र-पत्रिकाओं में लगभग 2018 रचनाएं प्रकाशित. *जल मंत्रालय,भारत सरकार,दिल्ली द्वारा स्वरचित नाटिका"बिन पानी सब सून" के लेखन और मंचन हेतु पुरस्कृत एवं सम्मानित (2015) *मानव संसाधन विकास मंत्रालय की वार्षिक द्विभाषी पत्रिका "शिक्षायण" में दो दीर्घकाय लेख प्रकाशित एवं सम्मानित . * नगर राजभाषा समिति,फरीदाबाद की पत्रिका "नगर सौरभ" में सात बार रचना- प्रकाशन पर सम्मान पत्र प्राप्त. साझा संकलनों में प्रकाशन - *अनेक साझा- संकलनों में क्रमशः "जागो अभया" में कविताएं, "सागर के मोती"में वर्ण पिरामिड,"सीप में मोती"में हाइकू,"लघु की विराटता" में लघुकथाएं, "सृजन पथ" में गीत,"नमन माता पिता"में संस्मरण,"सफर में धूप तो होगी"साझा संग्रह में "नीम का पेड़" एवं "गरमाहट "लघुकथाएं प्रकाशित. अनेक साझा-संकलनों में रचनाएं प्रकाशनाधीन. *मासिक/साप्ताहिक पत्रिकाओं में प्रकाशन - *अमर उजाला की पत्रिका "रूपायन " में क्रमश: "ग्रीन मार्क", अन्नपूर्णा" लघुकथाएं एवं अनेक कविताएं प्रकाशित. *"अनुभव" मासिक पत्रिका में अनेक रचनाएं प्रकाशित. *"हरियाणा प्रदीप" में लगभग अस्सी रचनाएं प्रकाशित. *"तर्कसंग्रह",इंदौर से प्रकाशित पत्रिका में पुरस्कृत लघुकथा "कशमकश"प्रकाशित. *पिट्सबर्ग अमेरिका से प्रकाशित "सेतु "एवं केनेडा से प्रकाशित *"वसुधा"तथा आस्ट्रेलिया की "सृजन पथ"में रचनाएं प्रकाशित. पत्रिकाओं में अनेक रचनाएं प्रकाशित. *"अविचल प्रभा "में प्रकाशन. *"समाज्ञा",कलकत्ता से प्रकाशित पत्रिका में क्रमशः 'आदम खुदा नहीं ', 'असली मददगार कौन'लघुकथाएं प्रकाशित. *अंतरा शब्द शक्ति" पत्रिका में "उसकी पहचान" , "आगाज" में "पूजा" एवं"सोपान" में सम्बन्ध" शीर्षक लघुकथाओं पर क्रमशःप्रथम पुरस्कार प्राप्त. *"प्रतिलिपि" पर अब तक लगभग 355 रचनाएं प्रकाशित. *लघुकथा के परिन्दे' मंच पर अभी तक एक सौ आठ लघुकथाएं प्रकाशित. *ऑनलाइन लेखन में निरंतर सक्रिय. *'साहित्य अर्पण'मंच,दुबई में निर्णायक पद पर सक्रिय . *संपादन- अध्यापन के दौरान लगातार सन् 1995 से2017 तक केंद्रीय विद्यालय संगठन की विद्यालय पत्रिकाओं के संपादन कार्य में निरन्तर सक्रिय. *कक्षा बारहवीं हेतु हिंदी अध्ययन सामग्री का तीन वर्ष क्रमशः लेखन ,संपादन एवं समन्वयिका का संपूर्ण कार्यभार वहन. *संप्रति- गैर सरकारी समाज सेवी संस्था "प्रतिभा विकास मिशन" की मुख्य संचालिका पद पर कार्यरत. * अंतर्राष्ट्रीय महिला काव्य मंच (रजि.) दक्षिणी दिल्ली इकाई की वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सक्रिय. पत्र व्यवहार हेतु पता- डा.अंजु लता सिंह द्वारा/ श्री देवेन्द्र सिंह गहलौत सी-211,212 पर्यावरण काम्प्लैक्स समीपस्थ गार्डन ऑफ फाइव सैंसेज,वैस्ट एंड मार्ग, सैदुलाजाब नई दिल्ली-30 ई-मेल anjusinghgahlot@gmail.com Anju Lata Singh: Ph.no.9868176767

एक पातीःमां के नाम

संसार में मां से बढ़कर कोई नहीं है.

Reactions 0
Comments 0
296

आज के युग में गांधीवादी विचारधारा(कविता)

बापू गांधी जी की विचारधारा आज भी ज्वलंत विषय है

Reactions 0
Comments 0
320

विकारों का विसर्जन

विकारों में सभी सडी गली परंपराए ,दुर्गुण आदि त्याज्य हैं

Reactions 0
Comments 0
340

पुरुष भी रो सकता है(कविता)

पुरुष को भी दुःख में पीड़ा होती है

Reactions 0
Comments 0
440

“कई गुरूवर हैं मेरे तो”

गुरु जीवन के आधारस्तंभ हैं.

Reactions 0
Comments 0
350

दहलीज़(कविता)

दहलीज़ की अस्मिता बनाये रखना परिवार के सभी सदस्यों द्वारा नारी का सम्मान बनाए रखने से ही संभव है.

Reactions 0
Comments 0
418

सुनहरा बचपन(गीत)

बचपन की यादें अनमोल होती हैं.

#yaden

Reactions 1
Comments 0
347

हमरा तिरंगा(गीत)

आज़ाद भारत का प्रतीक-चिह्न राष्ट्रीय ध्वज हमारी आन,बान और शान है.

Reactions 0
Comments 0
350

“सावन की बहार

सावन पर बूँदों की रिमझिम मनमोहक लगती है.

Reactions 0
Comments 0
363

“आज़ाद रूह”(कविता)

नश्वर तन में अविनाशी आत्मा(रूह) की अवस्तिथि अद्भुत है.

Reactions 0
Comments 0
373