
Dr.Shweta Prakash Kukreja
shwetaprakashkukreja1
https://paperwiff.com/shwetaprakashkukreja1
When you are unable to express yourself verbally,your pen gives you an option to reveal the true YOU.An educator by profession,mother of 9 year old wonder ,I am fond of writing short stories and quotes.



रक्षा और प्यार का बंधन
भाई बहन का प्यारा सा बंधन सिर्फ एक धागे का मोहताज नहीं।यह तो प्यार का, साथ देने का नाम है।

पापा जैसा कोई नहीं
पापा सच में अनोखे होते है,उनके प्यार की कोई सीमा नहीं होती।पिता के प्यार को दर्शाती एक कहानी।


रंग बदलते लोग
सच इंसान गिरगिट से भी जल्दी अपना रंग बदल लेता है।बेचारा गिरगिट तो यूँ ही बदनाम है।

मेरा वैलेंटाइन
वो कहते है कि जब हमारे पास कुछ ज्यादा होता है तभी हम किसी और को दे पाते है।तो एक कहानी खुद से प्यार सिखाती हुई।
##day8 ##valentineday ##paperwifflove

एक नई मोहब्बत का आगाज़
प्यार अमर होता है,इंसान चले जाते है पर प्यार खत्म नहीं होता।वह उम्र,शरीर के बंधन से मुक्त है।ऐसे ही एक प्यार की कहानी है मेरी यह कोशिश।
##day7 ##kissday ##paperwifflove

पापा का प्यार
दुनिया माँ का प्यार तो देख लेती है पर पापा का प्यार समझ के परे होता है।ऐसे ही प्यार की एक प्यारी सी कहानी।
#Day6 ##valentineweek ##paperwifflove

एक वादा ऐसा भी
कुछ वादे हम प्यार में करते है,कुछ तकरार में भी कर दिए जाते है।पर एक माँ अपना किया हुआ वादा सदा निभाती है।ऐसे ही एक वादे की कहानी।
##promiseday ##paperwifflove