Kusum Pareek
kusumu56x
https://paperwiff.com/kusumu56x
मैं एक गृहिणी व लेखिका हूँ जो अपनी लेखनी से समाज मे जागरूकता लाने के साथ साथ संस्कार ,व नैतिक मूल्यों से सजा समाज देखना चाहती हूं जिसमे धर्म को आचरण में उतारने वाले लोग हों न कि खून की नदियां बहाई जाए ।
'आखिरी क्षण'
हर इंसान में अच्छाई व बुराई दोनों मौजूद रहती है। जैसा है उसे उसी रूप में स्वीकार कर फिर उसके साथ सामंजस्य बैठाने या उसे हैंडल करने की कोशिश ही जीवन की सतत प्रक्रिया है।
#Relationship
आज की शबरी
सुराज वही है जो देश के सभी हिस्सों के नागरिकों का विकास करे और उन्हें मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाएं
होली विशेष
प्रत्येक इंसान के मन मे कुछ न कुछ आशाएं आकांक्षाएं होती है जिन्हें अच्छाई का जामा पहनाया जाने की कोशिश होती है लेकिन खुद के लिए अलग नियम दूसरों के लिए अलग नियम
लघुकथा
पति की अर्धांगिनी की जगह उसके जीवन का पूरा हिस्सा बनने वाली साहसिक औरत की कथा
#Relationship
नीम गिलोय
जीवन मे जब भी कोई गलत दिशा की तरफ फए तब परिवार में मिले संस्कार बहुत कम आते हैं।
#Relationship
जीवन का आधार राम
परिवार में बिगड़ते रिश्तों को बचाने हेतु राम जैसी सहनशीलता दिखाई जाने की आवश्यक्ता
#Relationship
'और बांध टूट गया"
बारिश की यादों में नायिका इतनी उलझी हुई है कि अपने बेटे बहु की इच्छाओं की तरफ ध्यान भी नही गया ,लेकिन अचानक अहसास हुआ और फिर क्या होता है पढ़िए यह कहानी
Titleदिखावा
जीवन मे केवल बनावटी पन से कैसे किसी को नीचा दिखा कर आगे बढ़ा जाता हैं, जानना है तो पढ़िए यह कथा।
#Relationship
"शून्य"
पति द्वारा पत्नी को उपेक्षित किया जाना ,जीवन मे पछतावे के अलावा कुछ नही मिलता
#Relationship