चाँद
चाँद की खूबसूरती बेशक़ है बेमिसाल,
पर इस पर भी लोगों ने उठा दिए सवाल,
चाँद पर है दाग, कह कर मचा दिया बवाल,
फिर क्यों शायर देते हैं इसकी मिसाल?
शायर तो शायर हैं भाई, आदत है इनकी कमाल,
अँधेरे में भी खोज लेते हैं रौशनी और बुन देते हैं शब्दों के जाल,
क्या कहें लोगों को, यह तो देखने वालों का नज़रिया है जनाब,
सच तो यही है की अँधेरी रात में चमकते चाँद की खूबसूरती का नहीं है कोई जवाब!
Paperwiff
by ritikabawachopra