वो कैमरा
क्या खूब बनाया जिसने बनाया, वो कैमरा,
वक़्त को ही कैद कर लिया जिसने, वो कैमरा,
बचपन की वो यादें, तस्वीरों में ज़िंदा रखे, वो कैमरा,
हर साल मनाए जो जन्मदिन, उन पलों की मुस्कान संजोय, वो कैमरा,
घूमने जाया करते थे जब, उन यादों को संभाल के रखे, वो कैमरा,
अपने जीवन की सुनेहरी यादों का पिटारा, वो कैमरा!
Paperwiff
by ritikabawachopra