दोस्त पुराना
आज के राशिफल में लिखा था, मिलेगा मुझे एक खज़ाना,
घर से निकलते ही मिल गया एक दोस्त पुराना,
अचानक मौसम भी हो गया सूफ़ियाना,
लगा जैसे कि आज का दिन ज़रूर होगा सुहाना,
जब कहा दोस्त ये मैंने, उसने कर दिया शुरू मुस्कुराना,
पर कितनी सच थी मेरे दिल की वो आवाज़,
हुआ कुछ ऐसा आज, उस दोस्त से मिलकर सच में हो गया दिन मेरा ख़ास!
Paperwiff
by ritikabawachopra