मांझी
#picture prompt -20
हे मांझी जो बीत गया उसे बिसार दे,
माना की सफ़र है दुशवारियों भरा,
न घबरा इन चुनौतियों से,
तू ख़ुद इन्हें आवाज़ दे,
आगे बढ़, रख हौंसला,
आशा का दामन थाम ले,
सबको नई मिसाल दे,
जो बीत गया उसे बिसार दे,
डॉ रेखा जैन दिल्ली
Paperwiff
by rekhajain