Title
वैलेनटाइन डे आया वैलेनटाइन का सप्ताह जिसमें लड़का लड़की मिलते हैं सात दिन में जैसे सात रंग खिलते हैं रोज डे पर देते हैं एक लाल गुलाब प्रपोज डे पर बिखेरते है अपने उद्गगार चाकलेट डे पर पाना चाहते हैं एक अमूल्य भेंट टेड़ी डे पर टैडी को प्रतिबिंब मानते हैं प्रेम का प्रोमिस डे को सच्चाई का उत्सव मनाते हैं किस डे पर चुंबन और आलिंगन करते हैं वैलेनटाइन डे पर सात दिन में स्थित समुंदर नहा लेती है। इस सप्ताह का अनुगमन करती है एक सुखद स्वप्न की तरह। इन सात दिनों में नई पराकाष्ठा से गुजरती है मन में उठे प्रश्नों के संभावित उत्तर मिलते हैं तब समझ पाती है वैलेनटाइन का मतलब। मुहब्बत के रंग में रंगा है वैलेनटाइन डे जंवाई मन के दिखते हैं नजारे बूढ़ों के भी नयन कजरारे। वैलेनटाइन डे के नाम पर प्रेम चहुं ओर है बहका बहका। डॉ रेखा जैन दिल्ली स्वरचित व मौलिक रचना