Charu Chauhan
Poetry_by_charu
https://paperwiff.com/Poetry_by_charu
Body is one, but my soul has many characters. I'm a teacher, a scholar, cook, writer,blogger, designer.............. so on........
अनचाही
यादों के भँवर में अनचाही ना चाहते हुए भी डूबती जा रही थी। कितना गरूर था छोटी सी अनचाही को अपने अनोखे से नाम पर।सच्चाई को स्वीकारने और समय से लड़ने की हिम्मत बखूबी आ चुकी थी उसमें। फिर से एक बार फिर नाम बदलने का निश्चय किया और बन गयी अनचाही।
##parenthood ##emotional #Lovejustforson #girlchild
पुरुषोत्तम राम
भगवान् राम के चरित्र पर प्रकाश डालने की एक छोटी सी कोशिश।
#Lord ram #Blessed #Mythology #Believe #Religious
सोचा है कभी...??
हम कितने स्वतंत्र है उस पर एक टिप्पणी करती मेरी यह कविता है।
#Sacrifice #Love forward #Independence Day ##freedom ##reality
"महकती गुलाब की पंखुड़ियां"
जीवन में कभी हताश नहीं होना चाहिए।
##selflove ##confident ##bestrong ##reality ##beclam
"बोले हुए शब्द वापस नहीं होते '' (कहानी अस्तित्व की)
रिया में इतनी हिम्मत देख सुमित थोड़ा सपकापाया फिर हमेशा की तरह घड़ियाल के आँसू दिखा कर रिया को मनाने की कोशिश करने लगा.
##fakerelationship ##bestrong ##child ##womenpower ##Mother ##Selfrespect
बारिश तेरे रूप अनेक
बारिश एक, लेकिन यह सबके लिए अलग अलग रूप में होती है।
#Worried ##emotions #Dancing #Love #Rain #Feelings #Care
लड़की की आर्थिक आजादी... दोषी कौन???
आज के माता पिता होने के नाते यह हमारा ही फर्ज़ है कि हम हमारी बेटियों को बहुत महंगी शिक्षा दिलाए या ना दिलाए लेकिन थोड़ी बहुत प्रोफेशनल्स शिक्षा जरूर दिलाए, जिससे समय पड़ने पर वह आत्मनिर्भर बन सके। और ना कमाने के लिए कभी किसी से ताने ना सुनने पड़ें।
##parenthood ##finance ##freedom ##Selfrespect ##education
झटपट सेब का हलवा
स्वादिष्ट सेब का हलवा। जो पौष्टिकता के साथ साथ बनाने में भी आसान होता है।
#Sweet dish #Healthy #Traditional recipe #Cooking #Fastingrecipe
"मैं स्त्री हूँ "
एक स्त्री कमजोर नहीं होती।
#Feminism #Womanpower #Strongness #Equality #Self-confidence