Dr. Pratik Prabhakar
Drpratikprabhakar
https://paperwiff.com/Drpratikprabhakar
प्रतीक प्रभाकर ने साहित्य के क्षेत्र में अपना पदार्पण बालकवि के रूप में किया था। हृदय से साहित्यानुरागीऔर कर्म से चिकित्सक नई रचनायें लिख रहे हैं। अब तक इनकी सौ से अधिक रचनाओं का प्रकाशन विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं और साझा संकलन के अलावा यूट्यूब चैनल्स में हो चुका है। ये कई साहित्यिक एप्स और समूहों में सक्रिय हैं। भविष्य में भी इनकी रचनाओं का स्वागत है।
हैरी और हॉगवर्ट्स
जादुई दुनिया के सुप्रसिद्ध स्कूल के प्रिंसिपल ऑफिस के गेट पर काफ़ी गहमागहमी है हो भी क्यों न, एक मगलू बच्ची घोर निद्रा में जो जा चुकी है। प्रिंसिपल डंबलडोर के आते ही अन्य प्रोफेसरों ने सभी छात्रों को अपने अपने कमरे में जाने का आदेश दिया।
#Movie #Fiction #Harry