मन
मन बहुत अधीर है, चंचल हुआ ये नीर है। मन में अमन नही, अमन में मन नही, कैसा ये संयोग है, या कहूँ वियोग है। मन से अमन का... मन को अमन चाहिए, अमन को मन चाहिए, ये कैसा बेजोड़ है, कैसा बेमिसाल है जो प्रेम है , जो नेम है, बिछड़ाव , मन से अमन का... मन मानता नही, अमन की सुनता नही, फिर भी, मन चाहता है अमन, पर अमन से दूर ही , खोया रहता है, जैसे इश्क़ हो गया हो, मन से अमन का... अमन के मन में , अमन नही, जैसे सागर के , तल में जल नही फिर भी अलग है, या एक हैं, अमन भी जानता नही, ये लगाव, मन से अमन का... ©aman_g_mishra
प्यार की सुरुवात
रास्ता फिर मुकाम हो जाये, उस गली में जो तेरा मकान हो जाये...
FACE App
Face app trending ख़बर नहीं जिन्हें अगले पल की । तसवीर बनाके दिखा रहे हैं अपने कल की । ये तो सिर्फ उसको पता हैं । जो हर जगह मौजूद हो के भी लापता हैं ।
Sawli zulfe
वो सादगी में भी क़हर ढाती हैं । सर्द की पहली धूप सी नज़र आती हैं । सांवली जुल्फ़े । हया से मिलके । जो वो खुल के मुसकुराती हैं । जिस से भी मिलती हैं , जीने का मकसद दे जाती हैं । ऐसी मिसाल हैं वो , जो आजकल कम पाई जाती हैं ।
तुम मेरे हॊ
ज़िन्दगी में कभी कुछ नहीं बदलता , शिवाय नज़रिये के ।।
Mausam
अब तो मान जा यार तू कितना बेरहम हैं। तेरी वजह से एक बार भीग चुका मेरा शहर , अब क्या सबको डुबोने का मन हैं ।