विस्मृत जितना करना चाहूँ
बमुश्किल हालात। जख्मों से भरे सेज, सिसकती उम्मीद। भीड़ से गुरेज़।
#Hindi
आज के मानव
मानव की मानव बनने में आज कमी दिखाई दे रही है,हम मानवीय गुणों को खोते जा रहे हैं,जिसकी पुनर्स्थापना संसार हितार्थ राष्ट्रहितार्थ आवश्यक है।
#Mankind #Relations #Nature #Bonding
राम
श्रीराम मय सब जग जानि,श्रीरामनाम ले पुकार अभिमानी।श्रीराम ही जग निहन्ता,कहे सकल मुनिजन सन्ता।श्रीराम का नाम पुकारो,अपने सभी कष्ट निवारो।
#God
यदि मैं चिकित्सक होता
एक ऐसा व्यक्ति जिसके कारण आप स्वस्थ रहते हैं,जिसने अपनी थकान की परवाह न कर आपके थकान को मिटाया,आपकी पीड़ा हरने को खुद ही आपकी पीड़ा सहने का भार उठाया।