उदासी कहती है कुछ,इच्छाशक्ति समझती नहीं
उदासी कहती है,
मंजिल दूर है तेरी
कैसे पहुंच पाएगा।
ना कुछ होगा तेरा और
बस पछताएगा।
लेकिन,इच्छाशक्ति कहती है मेरी
कोशिश कर आगे रास्ता मिल जायेगा।
ना कुछ मिला तुझे फिर भी,
जीवन का महत्त्व तो समझ जाएगा।
Paperwiff
by vinitatomar