तनाव
आजकल सब कहते हैं जीवन में तनाव बहुत है...
काम का तनाव - रिश्तों का तनाव।
सच, क्या यही तनाव है?
खुशनसीब हो आप जो आपके पास काम है, आराम है, संग है, अकेले होने का नया ढंग है।
क्योंकि तनाव है...
एक लड़की को लड़की होने पर कोसना, रात को भूखे बच्चों को पानी परोसना, दहेज की खातिर मासूम को जला देना, आपके होने पर ही प्रश्न चिह्न लगा देना, इसलिए,
खुशनसीबी का जीवन जो बख़्शा है खुदा ने उसे तनावग्रस्त ना बनाओ,
बना सको तो स्वयं को लोगों की मुस्कुराहट की वजह बनाओ।
Paperwiff
by shilpi goel