समाधान
इमारतों के बढ़ती हुई ऊंचाई,,
पेड़ों के घटते हुए कद,,
संतुलन की अच्छी परिभाषा नहीं है ये !!
संतुलन बनाए रखने का कोई तो समाधान खोजना होगा ,
तो क्यों न
पानी को बचाए रखने के लिए
धूप और बारिशों को संभालकर रखना सिखाया जाए ,
ताकि उगाए जा सकें हरे-भरे जंगल
बिल्कुल सही से ,,है न !!
Paperwiff
by namitagupta