एक न एक दिन
एक न एक दिन
कंप्यूटर-इंटरनेट की पढ़ाई से ऊबे हुए,,
तुम जरूर महसूस करोगे
किताबों की कमी ,
तब
धूप, बारिश, हवा, पेड़,,,
मिलकर सब सिखलाएंगे तुम्हें
विज्ञान की परिभाषाएं ,
यकीनन
तब लौट आओगे तुम
हमेशा-हमेशा के लिए
अपनी किताबों की दुनिया में !!
Paperwiff
by namitagupta