Microfables

"Quote your quotes"

Picture prompt-6
Picture prompt-६ “रंग-बिरंगे फूल" बचपन से हीअनु को फूलों से बेहद प्यार था.अपनी सहेली के घर के गेट से झांकते हुए रंग-बिरंगे गुलाबों को देखकर वह रोज ही ललचाती. रोज डे पर वह खुद को रोक नहीं सकी.स्कूल से लौटते हुए दोपहर के सन्नाटे में चौकन्नी होकर उसने गेट पर चढ़कर झट से लाल-गुलाबी फूलों का गुच्छा तोड़ लिया,आहट सुनकर अचानक डंडा लिये मालकिन आई और उसकी नाजुक हथेली पर ज़ोर से मारा,लेकिन असह्य पीड़ा उसके पुष्प- प्रेम को कम नहीं कर सकी. आज उसकी मंगनी है. मंगेतर का फूलों का शोरूम है. उसका तन-मन भावी सपनों को लेकर महक रहा है. रचनाकार- डा.अंजु लता सिंह गहलौत,नई दिल्ली

Paperwiff

by anjugahlot

लघुकथा -“रंग बिरंगे फूल”

Story prompt-6
Story Prompt -6 perwiff"रंग-बिरंगे फूल" बचपन से हीअनु को फूलों से बेहद प्यार था.स्कूल से लौटती बार अपनी सहेली के घर के गेट से झांकते हुए रंग-बिरंगे गुलाबों को देखकर वह रोज ही मचल जाती. रोज डे के दिन वह खुद को रोक नहीं पाई. स्कूल से लौटते हुए दोपहर के सन्नाटे में चौकन्नी होकर उसने गेट पर चढ़कर झट से लाल-गुलाबी फूलों का गुच्छा तोड़ा और त्वरित गति से बस्ते की जेब में ठूंस लिया, लेकिन तभी अचानक आहट सुनकर मोटा डंडा लेकर मालकिन आ गई, और उसकी नाजुक हथेलियां पर जोर से दे मारा. सप्ताह भर की सूजन की पीड़ा भी उसके पुष्प- प्रेम को कम नहीं कर सकी थी. आज उसकी मंगनी है. मंगेतर का फूलों का शोरूम है. उसका तन-मन भावी सपनों को लेकर महक रहा है. रचनाकार- डा.अंजु लता सिंह गहलौत,नई दिल्ली

Paperwiff

by anjugahlot

फूल गुलाब के

Vidhisha Rai
Vidhisha Rai 13 Feb, 2024
गुलाब के काँटे
"सोना ये नहीं हो सकता।मैंने माना नितेश मुझे बहुत प्यार करता है,पर मैंने भी अपने मरते माँ-पिता को वचन दिया था कि जब तक तुम्हें आत्मनिर्भर नहीं बना लुंगी, तब तक विवाह नहीं करूँगी।मेरी भी बड़ी बहन होने के नाते तुम्हारे प्रति कुछ ज़िम्मेदारी है।"सोना ने तब बड़े ही गंभीर शब्दों में प्यार से कहा,"दीदी इस उपवन में रंग-बिरंगे गुलाब के फूल है और साथ में कितने खुश होकर पूरे उपवन को महका रहे हैं।वैसे ही आप,मैं और नितेश जी अलग-अलग है पर हम साथ होकर अपनी ज़िंदगी महका सकते हैं। और रही बात संघर्ष की तो काँटे तो हर गुलाब की शोभा बढ़ाते हैं। काँटों के बीच से जब गुलाब इतने महक सकते हैं, तो हम सब भी परेशानियों का सामना साथ में रहकर कर सकते हैं। मैं वादा करती हूँ मैं मन लगाकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दूँगी।"सोना की बात सुनकर नीलम ने चुपचाप नितेश का दिया लाल गुलाब अपने बालों में मुस्कुराते हुए लगा लिया।

Paperwiff

by vidhisharai

#story prompt 6#microfable contest