Tejeshwar Pandey
Tejkushkikalamse
https://paperwiff.com/Tejkushkikalamse
✍️ लाइक का प्यासा नही ! कमेंट का भूखा नही ! शेर करने की कोई लालसा नही ! बस हमारे शब्दो को पढ़ कर दिल से मुस्कुरादों यही काफी है बस हमेशा मुस्कुराते रहो खुश रहो मस्त रहो ..! हम बस मुस्कुराना जानते है मुस्कुराने के सिवा और कुछ नही जानते ! मुझे लिखने की प्रेरणा परिस्तिथियों और भावनाओं से मिलती है। भीतर छिपी कोई छोटी सी उम्मीद ,अंधेरे-उजालों के द्वंद्व औऱ अपने ही तरीके से उलझता-सुलझता इंसान यही है मेरे लिखने की प्रेरणा है।
दुनिया की फिक्र क्यों करें
आखिर अपने तो अपने ही होते है क्यों सही है न !सभी इंसान एक जैसे नहीं होते सबकी अपनी अपनी सोच होती है !
हैप्पी वेलेंटाइन डे "तेजकुश"
मेरी ज़िदगी के लिए ज़रुरी है तुम्हारी मुस्कुराहट और तुम्हारी ख़ुशी !
निशब्द हो जाता हूँ तेरी एक मुस्कराहट से !
साथ देना हम ता~उम्र तुमसे यूहीं मोहब्बत करते रहेंगे l
"कहानी" इंसान के जीवन की !
जब तक वक़्त और हालात से हम हिम्मत और सच्चाई से लड़ेंगे नहीं मुस्कुराते हुए उसका सामना नहीं करेंगे तब तक हम कामयाब नहीं हो सकते ऐसा हमारा मानना है बाकी ज़िन्दगी सब अपने अपने तरीके से जीते है..सबका अपना