क़लम और काग़ज़ पर लिखा नाम तुम्हारा

ख़याल सिर्फ़ तुम्हारा था

Originally published in hi
Reactions 1
1898
Tejeshwar Pandey
Tejeshwar Pandey 27 Feb, 2020 | 1 min read

शाम थी ,ढलता सूरज था ,
हाथ मे क़लम और काग़ज़ पर लिखा नाम तुम्हारा था ,
उदास चेहरा और नंम आँखे थी ,
परेशान दिल और ख़याल सिर्फ़ तुम्हारा था ,
जब देखा ढलते सूरज को , तो काग़ज़ पर से लिखा नाम मिटा दिया ,
दिल से तुम्हे याद कर ,वो खोने का दर हटा दिया ,
सोचा की इस मॅन को समझोउ कैसे..?
मगर एस ढलते सूरज ने , एक और स्वप्न नये दिन ओर एक उमीद का किरण दिखा दिया l

1 likes

Published By

Tejeshwar Pandey

Tejkushkikalamse

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.