Tejeshwar Pandey
Tejkushkikalamse
https://paperwiff.com/Tejkushkikalamse
✍️ लाइक का प्यासा नही ! कमेंट का भूखा नही ! शेर करने की कोई लालसा नही ! बस हमारे शब्दो को पढ़ कर दिल से मुस्कुरादों यही काफी है बस हमेशा मुस्कुराते रहो खुश रहो मस्त रहो ..! हम बस मुस्कुराना जानते है मुस्कुराने के सिवा और कुछ नही जानते ! मुझे लिखने की प्रेरणा परिस्तिथियों और भावनाओं से मिलती है। भीतर छिपी कोई छोटी सी उम्मीद ,अंधेरे-उजालों के द्वंद्व औऱ अपने ही तरीके से उलझता-सुलझता इंसान यही है मेरे लिखने की प्रेरणा है।
ग्रहो कुंडलियों का दोष क्यों दे हम ?
भविष्य में क्या होगा वो हमें नहीं पता पर हम हमारा आज तो सही तरीके से जी सकते है न ।
समाज का अंधा अंधविश्वास !
क्या हमारे ईश्वर इतने निर्दई है वो ऐसा नियम बना सकते है यह सवाल अपने आप से पूछियेगा !
दिक्कते स्वयं साथ देने लगे
विपरीत परिस्तितियो मे घबराना नहीं चाहिए उसका डटकर मुस्कुराते हुवे सामना करना चाहिए !
कोरोना से डरो "ना"
गर जो हराना है कोरोना को ? तो घरमे ही रहना तुम बाहर मत निकलना क्योकि जान हे त जहांन हे।
भीतर रहो कोरोना जरूर भागेगा
इस भयावह स्तिथि से निपटने के लिए बस जहां है जैसेभी है सावधानी से रहे मस्त रहे और खुश रहे l
मुस्कुराहट ही ज़िन्दगी है
हमेशा यूँ ही हँस्ते मुस्कुराते हुवे खुश रहना और ख़ुशियाँ बाँटते रहना चाहिए !