एक दिन नहीं, समूचे वर्ष
कहने को तो औरत संसार की किस्मत है लेकिन फिर भी वो किस्मत की मारी है और औरत आज भी जिंदा जलती है परन्तु फिर भी कहलाती कुरबानी है।
#Womens ##contest #Womensday
आत्मनिर्भरता जुडा ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी से
भारत पूरे विश्व में अपनी मेहनत के बल से लोहा मनवा रहा है। जिसे समूचे विश्व में भारत की छवि बढ़ती जा रही है और अब एक बार फिर ऐसा हुआ है। ऑक्सफॉर्ड ने अपने हिंदी के शब्दों में एक और नया शब्द जोड़ दिया है। जो है आत्मनिर्भरता।
##farmers ##contest
विदेशी ताकतों का अधिप्रचार
किसान आंदोलन अब सिर्फ हमारे देश में ही नहीं बल्कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी तूल पकड़ रहा हैं। जिसमें कई राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ बोलीवुड से लेकर विदेशों की जानी मानी हस्तियाँ अपना उल्लू सीधा कर रही हैं। आलम तो यह है कि दुनिया की इन तीन बड़ी शख्सियतों में इतनी असमानताएं हैं कि इन्हें किसी एक विषय पर साथ देखने के बारे में पहले कभी सोचा ही नहीं जा सकता था लेकिन किसान आंदोलन ने इन तीनों को एक साथ ले आया और जिससे यह बात साबित होती है कि इस आंदोलन के पीछे बहुत बड़ी ताकत का हाथ है।
##farmers #c ##farmerbills ##farmers ##contest
जनता ही हैं अंतिम निर्णायक
गौरतलब है कि किसानों को कौन गुमराह कर रहा है यह तो पता नहीं लेकिन यह जरूर कह सकते हैं कि किसान हित में जितने कदम, जितनी योजनाएं मोदी सरकार ने लागू की वह अब तक कोई नहीं कर पाया हैं लेकिन जो शासन करते हैं, उन्हें यह अवश्य देखना चाहिए कि शासन के प्रति जनता की प्रतिक्रिया कैसी है क्योंकि अंत में जनता ही अंतिम निर्णायक है।
##farmerbills ##farmers ##contest