Microfables

"Quote your quotes"

Picture prompt-6
Picture prompt-६ “रंग-बिरंगे फूल" बचपन से हीअनु को फूलों से बेहद प्यार था.अपनी सहेली के घर के गेट से झांकते हुए रंग-बिरंगे गुलाबों को देखकर वह रोज ही ललचाती. रोज डे पर वह खुद को रोक नहीं सकी.स्कूल से लौटते हुए दोपहर के सन्नाटे में चौकन्नी होकर उसने गेट पर चढ़कर झट से लाल-गुलाबी फूलों का गुच्छा तोड़ लिया,आहट सुनकर अचानक डंडा लिये मालकिन आई और उसकी नाजुक हथेली पर ज़ोर से मारा,लेकिन असह्य पीड़ा उसके पुष्प- प्रेम को कम नहीं कर सकी. आज उसकी मंगनी है. मंगेतर का फूलों का शोरूम है. उसका तन-मन भावी सपनों को लेकर महक रहा है. रचनाकार- डा.अंजु लता सिंह गहलौत,नई दिल्ली

Paperwiff

by anjugahlot

लघुकथा -“रंग बिरंगे फूल”

Story prompt-6
Story Prompt -6 perwiff"रंग-बिरंगे फूल" बचपन से हीअनु को फूलों से बेहद प्यार था.स्कूल से लौटती बार अपनी सहेली के घर के गेट से झांकते हुए रंग-बिरंगे गुलाबों को देखकर वह रोज ही मचल जाती. रोज डे के दिन वह खुद को रोक नहीं पाई. स्कूल से लौटते हुए दोपहर के सन्नाटे में चौकन्नी होकर उसने गेट पर चढ़कर झट से लाल-गुलाबी फूलों का गुच्छा तोड़ा और त्वरित गति से बस्ते की जेब में ठूंस लिया, लेकिन तभी अचानक आहट सुनकर मोटा डंडा लेकर मालकिन आ गई, और उसकी नाजुक हथेलियां पर जोर से दे मारा. सप्ताह भर की सूजन की पीड़ा भी उसके पुष्प- प्रेम को कम नहीं कर सकी थी. आज उसकी मंगनी है. मंगेतर का फूलों का शोरूम है. उसका तन-मन भावी सपनों को लेकर महक रहा है. रचनाकार- डा.अंजु लता सिंह गहलौत,नई दिल्ली

Paperwiff

by anjugahlot

फूल गुलाब के