Microfables

"Quote your quotes"

rekha jain
rekha jain 09 Jul, 2022
दिल
दिल कभी दिल था मेरा मालामाल समझ ना पाया समय की चाल कभी ऊंचा रहता मेरा भाल फंस गया मैं तो इक जाल बन गया वो जी का जंजाल उड़ गए मेरे सारे बाल था मैं कभी गुरु घंटाल आज हो गया मैं फटेहाल समय को नहीं दे सकते टाल जिंदगी हो गई गम से बेहाल मन में रहा बस एक मलाल आज बकरा हो रहा हलाल कैसे सुनाऊं मैं दिल का हाल लाखों गमों की जली मशाल फिर भी ना मिली चैन की ढाल खिंचती रहती मेरी खाल पिचक गये मेरे पूरे गाल मैं भी हूं किसी मां का लाल पूछो मत मुझसे मेरा हाल जीवन नैया है डूबी इक ताल आ गया भैया मेरा काल शरीर हो गया है कंकाल नाड़ी की धीमी हो गई ‌ चाल मुझे क्षमादान दो अभी हाल जिससे मरण हो खुशहाल। डॉ रेखा जैन शिकोहाबाद स्वरचित व मौलिक रचना

Paperwiff

by rekhajain

#microfable