एक गुलाब हमारा भी था
एक गुलाब हमारा भी था
जो ना जाने कब गोभी के साथ मिक्स हो गया
आलू गोभी बहुत टेस्टी बनाती हो
कि खुश्बू में खो गया
एक चॉकलेट हमारी भी थी
जो ना जाने कब खीर,हलवे के साथ
घुल गई
बहुत बढ़िया खीर, हलवा बनाती हो
कि मिठास में घुल गई
एक टेडी बीयर हमारा भी था
जो ना जाने कब प्यारे बच्चे के रूप में
आ गया
बच्चे में अपना बचपन देखकर हम दोनों
ही उसमें खो गए
Paperwiff
by chetnaaroraprem