मजदूर का को-रोना
भाग-3
ये कैसी आपदा आ पड़ी है इस संसार में,
कहीं आंधी तो कहीं तूफान,
इस अम्फन ने भी मिला लिया हाथ
कोरोना से,
उजाड़ दिए आशियाने, गाँव, शहर,
क्या कसूर था बिलखते मासूम बच्चों का,
जो भूख प्यास से तड़प रहे थे सड़कों पर,
कितने मजबूर हो गए हैं ये मजदूर।।
Paperwiff
by binduprakashshrivastava