Virender Siwach
virendersiwach
https://paperwiff.com/virendersiwach
विरेंद्र सिवाच, हरियाणा के एक ग्रामीण परिवेश से निकलकर भारतीय सेना में सेवा दे चुके एक संवेदनशील रचनाकार हैं। जीवन के अनुभवों और मानवीय भावनाओं की गहराई को उन्होंने अपनी कहानियों में ढाला है। youtube channel “SiwachKissebaaz” उनके लिए सिर्फ एक माध्यम नहीं, बल्कि एक मिशन है—जहाँ वे गांव, समाज, रिश्ते और आत्मसंघर्ष की कहानियों को सरल, सजीव और भावनात्मक शैली में प्रस्तुत करते हैं।
Virender Siwach
25 Jul, 2025 | 1 min read
खोया नहीं, खो कर पाया उन्हें।
यह कहानी एक युद्ध विधवा की मानसिक और भावनात्मक यात्रा को दर्शाती है — जो प्रेम, वियोग और स्मृति की गहराइयों को छूती है। तो सुनिए, दिल को छू लेने वाली, सच्ची घटना पर आधारित इस कहानी को।
0
0
68