नवरात्रि
नवरात्रि शक्ति की पूजन का पर्व,
माँ के नौ अवतारों की आराधना का पर्व।
माँ दुर्गा करती सकल विश्व का संचालन,
माँ ने लिया अनेक रूपों में जन्म ।
माँ हर व्यक्ति में तुम-सा गुण आ जाये,
तुम्हारी कृपा हम सब पर बरस जाए।
माँ तेरी सच्ची प्रार्थना बारम्बार करे,
तेरे हर रूप को शत-शत प्रणाम करे।
Paperwiff
by vidhisharai