Jahaji sandesh
jahajisandesh
https://paperwiff.com/jahajisandesh
मैं नहीं कहता,व्यक्ति कोई विशेष हूँ, बस गौरव के नाम में अब भी शेष हूँ।
अगर मेरे पास टाइम मशीन होती तो ........
प्रतिदिन यही ख़याल आता काश कोई टाइम मशीन जैसी चीज़ मेरे पास भी होती तो मैं ठीक उसी दिन फिर वापस जाता और....
ज़िन्दगी एक रंगमंच
ज़िन्दगी एक रंगमंच है जहाँ हर कोई अपने किरदार की अदाकारी से तालियों की गड़गड़ाहट को कमाना चाह रहा है, और इस रंगमंच में रंग का उतना ही महत्व ही जितना कि एक विवाहित स्त्री के माथे पर सिंदूर.....अगर ये रंग उतर गया....तो ज़िन्दगी विधवा लगने लगती है।
एक याद पपेरविफ़ के साथ
वहीं मित्र की सूची में साल 2020 के आख़िरी दौर में एक नाम और जुड़ गया
##memory
रिटर्न् टिकट
उम्र!!! बहुत कुछ याद दिला देती है।यक़ीन न हो तो कोई नंबर लीजिए और उम्र आपको याद दिलाएगा उस नंबर की उम्र के अनगिनत किस्से.. ऐसे ही कुछ उम्र से लेना देना लगा रहता है ऋषभ का भी!जैसे जैसे उम्र का नंबर बढ़ता जा रहा था ,सपने भी जुड़ते जा रहे थे। तो आज की कहानी का शीर्षक है "रिटर्न् टिकट" पढ़िए मेरी लिखी एक कहानी *'रिटर्न टिकट'* और कमेंट करके बताइए आपको कैसी लगी😊 और अगर आपको अच्छी लगे तो शेयर कर दीजिए हर जगह ताकि और लोगों तक भी पहुँच सके। फ़ॉलो कर लीजिएगा ताकि आने वाली सारी कहानियों का नोटिफिकेशन आप तक पहुँच सके। ✍️ jahajisandesh