आम
माना महज़ एक फल ही तो है,
पर देखो ना हर रूप में कितना खास है,
इत्मीनान देता है हर रूप इसका,
चाहे हो खट्टी केरी या फिर मीठा रस इसका,
यूंही नहीं ये फलों पर है राज करता,
बेहद सूकून देता है हर रंग इसका,
ना है कोई शिकवा इसे यूं आम होने का,
यही फलसफा है इसका आम होकर भी खास होने का।
दिव्या G.
💞
Paperwiff
by divyagosain