जिंदगी एक किताब
जिंदगी स्वयं में एक किताब है,
जिसका हर अध्याय लाजबाब है,
हर्फ़ हर्फ़ हमें सीखाती है नया कुछ,
सीखने के लिए करती हमें बेताब है।
हर सफ़हे पर जीवन के कई रंग है,
कही जीवन के ढेरों दिखते उमंग है,
कही बेचैनी ,बेबसी और अकुलाहट है,
कही जिंदगी का रूप देखकर दंग हैं।
जिंदगी के किताब में अनुभवों का खजाना,
हिसाब रहता क्या खोया कैसे हमें है पाना,
हार जीत के रंगों से सजी हुई किताब,
जिंदगी की किताब बताती कहाँ है ठिकाना।
जिंदगी के किताब में जीवन की सच्चाई,
कहाँ प्रेम के पुष्प हैं कहाँ है काँटों से लड़ाई,
मृत्यु जीवन का सत्य किताब बतलाये,
जिंदगी की किताब ही बतलाये कैसे खुशी आई।
Paperwiff
by ruchikarai