इंद्रधनुष कुछ कहता है!
इंद्रधनुष कुछ कहता है,
ज़िन्दगी का हर रंग ज़रूरी है, ये बतलाता है,
बैंगनी रंग कहता है, सीखो अपराजिता की तरह सदा महकते रहना,
आसमानी रंग कहता है, सीखो आसमान की तरह बड़ा दिल रखना,
नीला रंग कहता है, सीखो नदियों से निरंतर बहते रहना,
हरा रंग कहता है, सीखो चारों ओर समृद्धि फैलाना,
पीला रंग कहता है, सीखो सूरज की तरह हमेशा चमकते रहना,
नारंगी रंग कहता है, सीखो खट्टे मीठे पलों में एक समान खुश रहना,
लाल रंग कहता है, सीखो लहू की कीमत,
ये ज़िन्दगी खुदा की अनमोल देन है समझो इसकी अहमियत!
Paperwiff
by ritikabawachopra