कोहिनूर हीरा हो तुम

जीवनसाथी का साथ हर पल अच्छा लगता है एहसास अपने प्यार का जरूर करायें

Originally published in hi
❤️ 0
💬 0
👁 676
Resmi Sharma (Nikki )
Resmi Sharma (Nikki ) 11 Nov, 2020 | 1 min read

"कैसे बताऊं की मेरे लिए क्या हो तुम

मेरी जिंदगी की मुस्कुराहट हो तुम

मेरी जिंदगी की शरारत हो तुम

कैसे बताऊ तुम बिन क्या होती ये जिंदगी

तुम बिन प्यासी रहती ये जिंदगी"

ओ हो आज बड़े रोमांटिक हो रहे है जनाब! "हम्म" बात ही कुछ ऐसी है।रोमी ने अपनी पत्नी के गले मे हाँथ डालते हुए कहा।आज मेरे लिए खास दिन है!पता है क्यों?क्योंकि आज के दिन ही मुझे तुम मिली थी।रोमी ने सिमा को सोफे पर बिठाया और बोला आज हम डेट पे चलेंगे।

क्या?पागल हो ।अब शादी के इतने साल बाद? तो क्या !कितने दिन से हमने बैठकर ठीक से समय नहीं बिताया साथ में बात भी नहीं कि!पुरा समय हमने बच्चों में लगाया अब बच्चे सब अपने घर में खुश हैं और क्या चाहिए।अब हम अपने पल को जीएगें।

ओ हो आज तो बड़ा प्यार आ रहा है!नहीं सिमा मैं प्यार तो हमेशा करता था और करता रहुँगा!तुम जिस तरह मेरी जिंदगी में हर सुख-दुःख मे साथ दिया,मेरे हर मुश्किल घड़ी में साथ निभाया है, मैं कैसे भुल सकता हूँ।

तुमने अपनी हर शौक को ,हर इच्छा को मार दिया था, बच्चों को सब कुछ मिले!क्या मैं नहीं समझता था? सब पता था मुझे।

आपने भी तो अपने लिए नहीं, हमेशा बच्चों के लिए ही सोचा।सिमा ने कहा।पर अब हम अपने लिए भी जिंएगे है न। सिया जल्दी तैयार हो।रोमी बच्चे कितनी जल्दी बड़ें हो गए हैं न।"अब मेरे बारे मैं थौंड़ा सोचिएगा" रोमी ने कहा!और हँसने लगा।"आप भी"!सिमा शरमाई सी बोली।

सिमा ने आज अपने आप को आइने में अच्छे से देखा आज वो बहुत सुन्दर दिख रही थी, उसने आज रोमी के पसंद की साड़ी पहनी थी।वाकई आज वो सुन्दर दिख रही थी।

रोमी चलो"मैं तैयार हूँ"कमरे से बाहर निकलते ही रोमी उसे देखता रह गया। अब चलो भी "ऐसे देख रहे हो जैसे बरसों बाद देख रहे हो "।हाँ सिमा आज मैं तुम्हें बस अपनी पत्नी के रूप में देख रहा हूँ। आज बस तुम मेरी हो !किसी की माँ नहीं किसी की बहू नहीं बस मेरी।

तुम मेरी जिंदगी का "कोहीनूर हीरा हो" जिसने मेरी जिंदगी को चमकदार बना दिया ।तुम्हारे बिना मैं कुछ भी नहीं सचमुच।"अब बस भी करो और चलो"सिमा ने कहा।

"हाँथ मे हाँथ डालो" फिर चलेंगे,हम अपनी जिंदगी को आज भरपुर जीएगें । रोमी ने सिमा से कहा तो सिमा ने भी झट से अपना हाँथ रोमी के हाँथ मे डाल दिया।आज वो सचमुच बहुत खुश थी।

चलें मेरी "कोहीनूर हीरा "रोमी ने भी खुश होकर कहा।

धन्यवाद

0 likes

Support Resmi Sharma (Nikki )

Please login to support the author.

Published By

Resmi Sharma (Nikki )

resmi7590

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.