सुरक्षा ही एकमात्र उपाय कोरोना से लड़ने का

सुरक्षा ही बचाव है।

Originally published in hi
Reactions 0
1401
Resmi Sharma (Nikki )
Resmi Sharma (Nikki ) 17 Mar, 2020 | 1 min read

सुरक्षा ही एकमात्र उपाय कोरोना से लड़ने का

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया आज लाचार सी लग रही है। कोरोना वायरस से जहां हजारों की मौत हो चुकी है वहीं रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। बहुत सारे लोग संक्रमित हैं और यह संख्या बढ़ती ही जा रही है।चीन और इटली में लोग लाचार महसूस कर रहे हैं। स्पेन यूरोप का दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश हो गया है जो कोरोना वायरस के संक्रमण के चपेट में है। चीन से शुरू हुआ यह कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है। भारत में इसके पैर पसारते ही सभी सामूहिक स्थलों को बंद कर दिया गया। स्कूल, कॉलेज, मंदिर और मॉल सभी स्थानों को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। जिससे कम से कम लोग एक दूसरे के संपर्क में आए जिससे भारत में यह संक्रमण कम से कम फैले संक्रमित लोगों की संख्या एक  या दो या  चार बढ़ रही है पर शुरुआत से ही समुचित इलाज हो जाने पर लोग घर भी पहुंच रहे हैं। यह राहत वाली बात है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है।लोगों को बचाव के उपचार बताए जा रहे हैं और लोग अमल भी कर रहे हैं। जिससे इस वायरस से निपटने में आसानी भी हो रही है ।कोरोना वायरस जानलेवा बीमारी है इसके संक्रमण का असर व्यक्ति के छींकने और खांसने से फैलता है। हल्की बुखार, खांसी इसके लक्षण है ।कोरोना वायरस के बारे में कुछ गलत बातें फैलाई जा रही हैं।इसपर बिल्कुल ध्यान नहीं देने की जरूरत है। कई दावे गलत साबित हो चुके हैं इसलिए इन सब से बचना चाहिए। कुछ दावे आपके सामने है जो गलत साबित हुए हैं ।
पहला पानी पीते रहें ये मैसेज हर समूह में वायरल हो रहा है।हर 15 मिनट पर पानी पीते रहे जिससे वायरस खत्म हो जाएगा यह बिल्कुल गलत है पानी पीने से इसके वायरस खत्म होने के कोई साक्ष्य नहीं है।
दूसरा गर्मी से वायरस खत्म हो जाते हैं।लोगों से सुनने में आ रहा है गर्म पानी पीने से और गर्म जगह पर इसके वायरस खत्म हो जाते हैं लेकिन कई गर्म जगहों पर भी इसके मामले आए हैं। इसलिए इस पर भी विश्वास नहीं किया जा सकता। ये गर्म देशों में भी फैल रहा है जहां गर्मी और उमस बहुत बहुत ज्यादा है

*तीसरा* लहसुन खाने से वायरस समाप्त‌।यह भी पूरी तरह सच नहीं है। लहसुन खांसी जुकाम सभी के लिए फायदेमंद है इसलिए इसे खाने से की सलाह दी जाती है, लेकिन कोरोना वायरस के खात्मे की बात बिल्कुल ही गलत है। कोरोना से बचाव ही एकमात्र सुरक्षा है।
घबराई हुई दुनिया बचाव और सुरक्षा से ही इस पर जीत पा सकती है।भारत पर कोरोना के दिए दस्तक को आगे बढ़ने से रोकने में कामयाब हो सकती है। इससे बचने के लिए हाथ साबुन से बार-बार धोएं। खांसते समय टिशू पेपर का इस्तेमाल करें और इस्तेमाल करने के बाद तुरंत फेंक दे।हाथों से चेहरे को ना छूूएं लोगों के नजदीक आने से बचें।
बचाव ही एकमात्र सुरक्षा है कोरोना वायरस से लड़ने का।
निक्की शर्मा रश्मि
मुंबई

0 likes

Published By

Resmi Sharma (Nikki )

resmi7590

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.