Titleसोशल मीडिया

Social media benifit

Originally published in hi
❤️ 0
💬 0
👁 334
rekha jain
rekha jain 04 Jul, 2022 | 1 min read


 सोशल मीडिया कितना उपयुक्त

************************


आज के दौर में सोशल मीडिया जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है जिसके बहुत सारे फीचर हैं, जैसे कि सूचनाएं प्रदान करना, मनोरंजन करना और शिक्षित करना मुख्य रूप से शामिल हैं।

किसी भी व्यक्ति, संस्था, समूह और देश आदि को आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक रूप से समृद्ध बनाता है। सोशल मीडिया के जरिए ऐसे कई विकासात्मक कार्य हुए हैं जिनसे कि लोकतंत्र को समृद्ध बनाने का काम हुआ है जिससे किसी भी देश की एकता, अखंडता, पंथनिरपेक्षता, समाजवादी गुणों में अभिवृद्धि हुई है। 


सोशल मीडिया का उपयोग कर आमजन को चुनाव में जागरूक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। इस आम चुनाव में सोशल मीडिया के उपयोग से वोटिंग प्रतिशत बढ़ा, साथ ही साथ युवाओं में चुनाव के प्रति जागरूकता बढ़ी। सोशल मीडिया के माध्यम से ही 'निर्भया' को न्याय दिलाने के लिए विशाल संख्या में युवा सड़कों पर आ गए जिससे सरकार दबाव में आकर एक नया एवं ज्यादा प्रभावशाली कानून बनाने पर मजबूर हो गई। 


लोकप्रियता के प्रसार में सोशल मीडिया एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है, जहां व्यक्ति स्वयं को अथवा अपने किसी उत्पाद को ज्यादा लोकप्रिय बना सकता है। आज फिल्मों के ट्रेलर, टीवी प्रोग्राम का प्रसारण भी सोशल मीडिया के माध्यम से किया जा रहा है। वीडियो तथा ऑडियो चैट भी सोशल मीडिया के माध्यम से सुगम हो पाई है जिनमें फेसबुक, व्हॉट्सऐप, इंस्टाग्राम कुछ प्रमुख प्लेटफॉर्म हैं।

जिस प्रकार एक सिक्के के दो पहलू होते हैं, ठीक उसी प्रकार सोशल मीडिया के भी दो पक्ष हैं, जो इस प्रकार हैं-


 सोशल मीडिया जहां सकारात्मक भूमिका अदा करता है वहीं कुछ लोग इसका गलत उपयोग भी करते हैं। सोशल मीडिया का गलत तरीके से उपयोग कर ऐसे लोग दुर्भावनाएं फैलाकर लोगों को बांटने की कोशिश करते हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक और नकारात्मक जानकारी साझा की जाती है जिससे कि जनमानस पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

सोशल मीडिया आज के समय में एक बहुत ही पावरफुल टूल माना जाता है इसके यूज़ से आप आप अपने बिजिनेस , को बढ़ा सकते है ।

अगर आपके पास है कुछ हुनर जो आप दुनिया को दिखाना चाहते है और इसी हुनर से अपना नाम बनाना चाहते है तो सोशल मीडिया प्लेटफार्म से आप आसानी से कर सकते है।

सोशल मीडिया में आपको कई तरह की गलत जानकारी मिलती है जिनपे लोग आसानी से भरोसा कर लेते है।

सोशल मीडिया में लोग कैसे है क्या करते है उनका असली नाम क्या है कुछ पता नहीं होता ये एक वर्चुअल दुनिया है जिसमे लोग अपनी पहचान आसानी से छुपा सकते है

सोशल मीडिया में साइबर अपराध होने के कई ज्यादा चांसेस होते हैं।


डॉ रेखा जैन शिकोहाबाद

स्वरचित व मौलिक रचना


0 likes

Support rekha jain

Please login to support the author.

Published By

rekha jain

rekhajain

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.