बेटियां

बेटियों के लिए सोच बदलों

Originally published in hi
Reactions 0
607
Pragati gupta
Pragati gupta 03 Jun, 2020 | 1 min read
#girls

अगर बराबर ही हैं बेटा बेटी तो क्यों सुरक्षित नही वो रात के आठ बजे रोड पर ।

जकड़ी हैं बेचारी कैद मे लोंगो की सोच पर , छोटे कपडों मे वो बेशर्म हैं । तो फिर छोटी सोच मे अच्छाई कैसे लोगों के बोल पर ।

जब चुनरी फैली हो आंचल पर तो संस्कारी हैं वो पर जब चुनरी न हो आंचल पर तो बेहयां हैं व़ो जानी जाती ।

ये कैसी समाज हैं जहाँ बेटी अपने कपड़ो से है पहचानी जाती ।


अंग्रेजी मे बात करें तो घंमडी वो कहलाती और न बोले अंग्रेजी तो अनपढ हैं मानी जातीं ।

ये कैसी समाज हैं जहाँ बेटी हर इंसान के नजरिए से देखी जातीं ।

हाथ मे मोबाइल हैं तो कही चक्कर हैं उसका , हाथ खाली हैं तो जाहिल हैं जीवन उसका ।

बात करे सबसे तो चालाक हैं वो न रखे मतलब तो मतलबी हैं वो 

जीए खुद के बल पर तो  गंदगी हैं वो और रहे दबे तुम्हारे पैरों तले तो तुम्हारे पैरों की जूती हैं वो ।

 सोच बदलों और बढ़ो आगे मान करों बेटी का और बनो हौसला उनका । अपने बल पर जीने वाली ये बेटियां ही तो निराली है ।रखों भरोसा इन पर ये तुम्हारी दुनिया चहकाने वालीं हैं ।

0 likes

Published By

Pragati gupta

pragati

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.