लॉकडाउन
21 दिन
ये दिन हम सब के लिए बिताना थोड़ा मुश्किल पड़ रहा है ।
जो इंसान रोज दिनभर भाग दौड़ करता हो।उसके लिए घर बैठना थोड़ा मुश्किल है । पर हर दिन की इस रोजमर्रा जिंदगी मे हम मे से कहीं लोग ऐसे भी हैं जो नियमो का पालन नहीं करते । पर वो ये नहीं जानते कि इस समय हम जिस बिमारी से गुजर रहे हैं वो बहुत खतरनाक और जानलेवा है ।
वो ये नहीं समझते कि वो अपने साथ साथ अपने परिवार वालों कि जिंदगी भी खतरे मे डाल रहे हैं ।
इन दिनों हमारा देश एक बहुत बड़ी समस्या से गुजर रहा है ।
हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने देश के लिए कुछ करे और इस लडाई मे वीरों की भांति अपना योगदान दें ।
1 - जितना हो सके अपने घर में रहे । बाहर न निकले
2- हर 1 घंटे में साबून से अपने हाथ धुले और मास्क पहनकर रहे
3- सबसे दुरी बनाये रखें । और अनावश्यक किसी से न मिलें
4- अपने नाक कान को स्पर्श न करें ।
हमारे पास अभी जो समय हैं वो हम सब को बार-बार नहीं मिलेगा । इसलिए इस समय का फायदा उठाए और अपने परिवार के साथ बिताकर इसे यादगार बनाएं ।
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
No comments yet.
Be the first to express what you feel 🥰.
Please Login or Create a free account to comment.