कोरोना वायरस

कैसे बचें कोरोना से

Originally published in hi
Reactions 0
1402
Pragati gupta
Pragati gupta 18 Mar, 2020 | 0 mins read

कोरोना वायरस एक संगीन बीमारी जो बहुत ही तेजी से फैल रही हैं । हमारे देश मे करीब 140 लोग इस बीमारी के.संक्रमण मे है । इसकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं ।इस बीमारी से न सिर्फ हमारा देश बल्कि बहुत से देश पीड़ित हैं ।

कोरोना वायरस के लक्षण

* पहले तीन दिन बुखार और गले मे दर्द।

* चौथे दिन गले मे दर्द ,बुखार और सिर दर्द।

*पांचवें दिन आलस्य ,बॉडी पैन और सूखी खांसी।

* छठे दिन तेज बुखार ,सूखी व गीली खांसी , सांस लेने मे दिक्कत और उल्टियाँ।

*सातवें दिन बहुत तेज बुखार ,खांसी ,बॉडी पैन और उल्टियाँ।

अगर ये लक्षण किसी मे पाए जाते हैं तो वे कृपया जल्द से जल्द डॉक्टर से चैकअप कराएं।

कोरोना वायरस से बचाव

*हर बीस मिनट मे साबुन से हाथ धोंए।

* सैनिटाइजर का प्रयोग हर दस मिनट मे करें ।

* जो भी कोरोना से पीडित हैं उससे दूरी बनाऐं रखें।

* अपने नाक ,आंख और कान मे बेवजह अंगुली न डालें ।

* कम से कम ट्रैवलिंग करें ।

* मास्क का प्रयोग करें ।

इन कारणों से आप अपनी और अपने परिजनों की रखा कर सकते हैं ।

सैफ रहे ,सुरक्षित रहे ।

0 likes

Published By

Pragati gupta

pragati

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.