खुदकुशी

The suicide of a talented actor

Originally published in hi
Reactions 0
731
Moumita Bagchi
Moumita Bagchi 14 Jun, 2020 | 1 min read

सुशांत सिंह राजपूत, यह नाम लेते ही जिस शख्सियत का स्मरण हो आता था वह हँसता खिलखिलाता एक युवा अभिनेता का था, जो आज दोपहर के बाद अचानक संवाद की सुर्खियों में आ गए हैं। नहीं, अपनी किसी सफल एक्टिंग के कारण नहीं बल्कि उस कारण जिसकी कल्पना करना उनके लाखो करोड़ो फैन्स के लिए सदैव असंभव था।

सच में, अभी भी लग रहा है, यह बिलकुल असंभव है। महज 34 वर्ष के तो थे। विज्ञान के अच्छे छात्र, इंजीनियर होते- होते रह गए, माॅडल, अभिनेता और सबसे बड़ी बात इतने जिन्दादिल लगते थे अपने सभी फोटो में, उस इंसान के द्वारा उठाया गया ऐसा कदम?? ईश्वर करें यह सच न हो!!

सबसे पहले उन्हें देखा था जी टीवी में बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित धारावाहिक " पवित्र रिश्ता" के मानव के रूप में। फिर इसके बाद " काई पो चे" से बाॅलिवुड में कदम। इसके बाद एक के बाद एक किरदार में उन्होंने जान फूँका, चाहे वह 'महेन्द्र सिंह धोनी' का बायोपिक हो अथवा 'राबता', 'केदारनाथ' हो अथवा वर्ष 2019 की उनकी अंतिम फिल्म 'छिछोरे'। सब में एक से बढ़कर एक अभिनय से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया था।

परंतु किसे पता था कि 'छिछोरे' में युवा छात्रों को जिन्दगी के मायने समझाने वाले अभिनेता अपनी निजी जिन्दगी में इतने हार जाएंगे और खुद ही खुदकुशी का राह अपनाएंगे? नहीं, दिल अब भी यह मानने को बिलकुल तैयार नहीं हो पा रहा है।

सुशांत सिंह राजपूत, आप जहाँ कहीं भी रहें खुश रहे और यूँ ही मुस्कराते रहिए।

उस दिवंगत आत्मा को, उस महान अभिनेता को मेरी भावपूर्ण श्रद्धांजली।

0 likes

Published By

Moumita Bagchi

moumitabagchi

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.