जी का जंजाल

कही सच में तो यह जी का जंजाल रिश्तों पर भारी तो नहीं पड़ गया है!!

Originally published in hi
Reactions 0
928
Mona kapoor
Mona kapoor 06 Jun, 2019 | 0 mins read

कुछ इस तरह चलाफैशन का चलन,स्मार्टफोन का हो रहाचारों तरफ प्रचलन।


कभी ढूंढते थे मिलने के बहानेलगाने को यारों की महफिलेंआज ऑनलाइन ही हाल चालपूछ लिया करते हैं,सामने से कर अनदेखाफेसबुक व व्हाट्सएप पर जन्मदिनकी बधाइयां दिया करते हैं।


टूटते रिश्तों का गम छोड़नेटवर्क खो जाने का गम मनाते हैं,स्मार्टफोन के इशारों पर अपनी उंगलियों को नचाते है।

नेटवर्क में जी लगाते लगाते भूल गएरिश्तों में जी लगानाकही स्मार्टफोन रूठ ना जाए इसीलिए संग उसके जरूरत से ज्यादासमय बिताते हैं।


एक क्लिक पर दुनिया मुट्ठी मेंभरने सा एहसास देतापर ,सच मानो हैजी का जंजाल ये स्मार्टफोनखुशियाँ इसमें ना तलाशों दोस्तोंअपने गुलशन को अपनों सेरौशन करो दोस्तों !!


धन्यवाद

©मोना कपूर

0 likes

Published By

Mona kapoor

mona kapoora4hl

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.