Microfables

"Quote your quotes"

Ruchika Rai
Ruchika Rai 03 Jul, 2022
अपना पराया
राधिका और उसकी जेठानी के आपस के बहुत ही मधुर संबंध थे।राधिका के पति फौज में रहते थे और उसकी जेठानी आराधना के पति गाँव में ही शिक्षक थे।राधिका अपने और आराधना के बच्चों को लेकर शहर में रहने लगी ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करा सके। शुरू शुरू में तो बहुत ही अच्छा से सब कुछ चला पर छः महीने बाद से ही राधिका अपने बच्चे पर विशेष ध्यान देते हुए आराधना के बच्चों को नजरअंदाज करने लगी। बच्चों के साथ बदलते व्यवहार ने बच्चों के मन में उनके प्रति प्रेम कम कर दिया उन्होंने आराधना से सब कुछ कहा। आराधना जब शहर आई तो देखा कि वाकई राधिका अपने पराये का फर्क करने लगी है और इसे देखकर वह दुखित हुई,और दोनों की आपसी मधुरता कटुता में बदल गयी।

Paperwiff

by ruchikarai

लघु कथा

Ichchha Jain
Ichchha Jain 03 Jul, 2022
जीवन का आँचल
हार या जीत , यही है जीवन की रीत कभी खुशी तो कभी गम साथ रहेंगे तुम और हम कुछ एहसास , जैसे लोगो का पास, बचपन की यादें हमेशा रह जाती है खास

Paperwiff

by ichchhajain2

जीवन मे हम कुछ ऐसा कर जाते है जो हमने भी कभी नही सोच होता आज ,उन सब चीज़ों को याद करते है जो हमे कभी सीख ,खुशी दे जाते है