Microfables

"Quote your quotes"

RUTIKA RATHOD
RUTIKA RATHOD 30 Oct, 2022
वो दोस्ती से प्यार तक का सफर!!
हा ये उन दिनों की बात है जब soical media का जमाना हुआ करता था!! था कुछ खास नहीं पर फिर भी कुछ अपना पन सा लग रहा था!!! वो पहला live वीडियो था!! बात कुछ ऐसी हुई की hi!!! कैसे हो!! जानती थी में थोड़ा बोहोत उनके बारे में कुछ ज़्यादा नहीं पर उनका नाम और कारनामें कुछ ज़्यादा ही चर्चे में थे!!! वो बोला कैसे हो हमने कहा हम ठीक है आप बताइए!!! और कुछ ज़्यादा बात ना होने से मैं ने कहा हम personal chat पर बात करेंगे हुआ भी कुछ ऐसा की live ख़तम होते ही पहला संदेशा उनको भेजा गया!! बात कुछ ऐसे ही शुरू हुई कैसे हो क्या हलचल है!!! और ज़िंदगी कोनसा इम्तेहान ले रही है!!! बात आगे बड़ी और इस बात नए दोस्ती का मोड़ लिया!!! कुछ इस तरह हमारी दोस्ती बोहोत खास होती गई!!!यूहीं दोस्ती में 2 साल बित गये..... इन २ साल में हम काफी करीब आ चुके थे... नहीं पता था कि दोस्ती इतनी ज्यादा मायने रखती है... २ साल में मैंने भी उनके जिंदगी की कहीं इम्तहान में उनको साथ दिया तो उनहोंने भी कहीं इम्तहान में मुझे अपनापन दिखाया था.. वो २ साल की दोस्ती को खोने से कुछ ज्यादा ही नाराजगी दिखाते हैं.... हा!! शायद दोस्ती को नहीं पर मुझे खोने का ज्यादा दर लगा रहता था...दोस्ती में हम यूंही निभाते गए!!! वो भी मेरे ज़िंदगी के कहीं पन्नों को अपना मानने लगा था!!ये बातें कुछ इस तरह बढ़ने लगी की उसकी ख्वाहिश पूरी करना जैसे मेरा सपना पूरा करने के बराबर होता जा रहा था!!!बुरे सपने देखने की वजह से वो नींद से उठकर पहेला call मुझे कर लिया करता है... जब भी कभी अकेलापन महसूस करता है तब भी आढी नींद से मुझे जगाता है!! यू तो बहोत खास होते जा रहे थे हम मोहब्बत की दुनिया में!!! मेंने मेरी जिंदगी के उन पन्नो को भी उनके सामने रख दिया था जहाँ हम मोहब्बत में हारे थे..हमें ठुकरा दिया गया था!! अब में उसकी सुबह का alarm बन गई थी!! मुझे किसी लडके के साथ बात करके देख उसका जी गभरा जाता था मानो की मुझे खोने के खयाल से रो दिया करता था!! पूरी जिंदगी मेरे नाम करके उसने मुझे पाने की चाहत में खुद को खो दिया था!! दोस्ती भी उसने प्यार से बढकर निभाई है!!शायद यहाँ मेरा दोस्त के साथ साथ प्यार का सफ़र खत्म होते जा रहा है!! मोहब्बत की दुनिया को दोनों ने बड़े प्यार से सजाया था..कुछ इस कदर की बस शादी का इंतजार है!!

Paperwiff

by rutikarathod

#topicfreecontest