Titleतुम मुझ में

तुम मुझमें बहते

Originally published in hi
Reactions 0
419
Bhavna Thaker
Bhavna Thaker 05 Oct, 2020 | 1 min read

मेरे मन के भीतर 

कण कण में अलक्षित बहते हो 

बादलों के जैसे 

मैं क्षुब्ध सी रममाण तुझमें बसी हूँ 

बरखा के जैसे 

उगते प्रहर में खुलते ही चक्षुद्वार 

पगरव गुँजे उर के अंदर एक प्यारा सा बवंडर उठे 

बजते रहते है मंदिर की घंटीयों से 

तुम्हारे खयाल रोज रोज

एक साया मेरी नस नस में 

रुह से मेरी छू के मिले दिनभर चले

मेरे साथ साथ

रात को बजते हो चाँदनी की आहट से

उजागर होते हो मेरे अंदर 

रोशन खुदा के नूर जैसे 

मैं अपलक बस निहारते 

घुलती जाती हूँ बहती जाती हूँ

तुम्हारे जादुई रोशनी के साये से लिपटकर

और ये सिलसिला चलता रहता है तुम्हारा मेरे खून में बहते लहू के जैसे बहते हो तुम हरदम मुझमें सदियों से दिन रात॥

भावु॥

0 likes

Published By

Bhavna Thaker

bhavnathaker

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.