Ankita Shrivastava

ankitashrivastava

This is Ankita Virendra Narayan Shrivastava a published writer of story mirror a you tube channel holder and a co author of near 25 anthologies and now working on own book

Share profile on
Hero
हीरो वापस आओ पंचतवव को छोड़ के तुम वापस आओ फिर से मानव देशमुख बन पाणीग्रहण का मतलब बताओ फिर से मैनी बन के अपने जीवन पर फिल्म बनाओ ओ हीरो तुम वापस आओ।। ओ हीरो तुम मंसूर खान हो तुम तो केदारनाथ में जय शंकरा गाओ तुम तो सरफ़राज़ पीके में तुम तो नया धर्म अपनाओ ओ हीरो वापस आओ।। ओ हीरो तुम काई पो चे में ही नहीं जीवन में भी पेंच लड़ाओ इंजीनियर बड़े दिल वाले तुम क्यों दिल को बेचारा बनाओ ओ हीरो तुम उत्साहित हो तो दुनिया को अपने सपनों को बताओ ओ हीरो तुम किस देस में है मेरा दिल में फिर सशक्त किरदार निभाओ ओ हीरो अपनी ख्वाइशों के साथ फिर से शुद्ध देसी रोमांस निभाओ ओ हीरो तुम तो डिटेक्टिव बक्शी हो सोनचिरैया को फिर पाओ ओ हीरो तुम वापस आओ।। ©Ankita Virendra Shrivastava IG virendraankita #Justice for Sushant

Paperwiff

by ankitashrivastava

#justice #for Sushaant

30 Aug, 2020
मेरे पिता
*मेरे पिता* उनको महसूस हुआ कि मैंने नहीं देखा और मैंने सीखा की मेरे पिता चुपके से मेरी कविता पढ़ मेरी पीठ थपथपाते हैं।। उनको लगा मैंने नहीं देखा और मैंने सीखा कि मेरे पिता हर धर्म के आगे नतमस्तक हो जाते है।। उनको महसूस हुआ कि मैंने नहीं देखा और मैंने सीखा की हर जानवर को वो प्रेम से खिलाते हैं।। उनको महसूस हुआ कि मैंने नहीं देखा और मैंने सीखा की मेरे पिता अपने माता पिता की सेवा में दिन रात जुट जाते है।। उनको महसूस हुआ कि मेरे पिता मेरे पालन पोषण में अपना सर्वस्व लुटाते हैं।। उनको महसूस हुआ कि मैंने सीखा की अपनी हर बातों से मुझमें संस्कार जगाते हैं।। ©Ankita Virendra Shrivastava IG ankitavshrivas

Paperwiff

by ankitashrivastava

Hindi poem Papa ji

30 Nov, 2020