#गर तू कहे तो....

कुनकुनी धूप का आव्हान सर्दियों के नवागत वर्ष की खुशियों को बहुगुणित कर देता है। प्रकृति खुशहाल दिखने लगती है।

Originally published in hi
Reactions 0
418
Dr. Anju Lata Singh 'Priyam'
Dr. Anju Lata Singh 'Priyam' 26 Dec, 2021 | 1 min read

#स्वरचित कविता

#"गर तू कहे तो..."



कुनकुनी धूप!बैठा रहूं पास तेरे-

सुखद ताप तेरा,रहे मुझको घेरे,

कली-वृंद-दर पर, दे हौले से दस्तक-

खिलें वे तनिक,तितलियों के हों फेरे.

तुझे देखें जी भर,गर तू कहे तो...


हरित घास फैली, सरस मखमली-

तुहिन-कण चमकते,लगे है भली,

शीतल पवन ,चले मंदिम गति से-

सुरभित हुई, मेरे मन की गली.

धरें पैर इन पर,गर तू कहे तो...


नए वर्ष का हर्ष, चुपके से बोले-

वसुधा के कानों में मिश्री सी घोले,

जूझेंगे सारे विकट हालातों से-

नया कुछ करेंगे, हटाकर झमेले.

नभ! तुझ को छू लें,गर तू कहे तो...

_____________

रचयिता-डा.अंजु लता सिंह,नई दिल्ली


0 likes

Published By

Dr. Anju Lata Singh 'Priyam'

anjugahlot

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.