#पेपर विफ्फ-राइटिंग सुनामी,नवंबर-2021के अंतर्गत... मेरा पसंदीदा भारतीय ब्रांड "फर्स्ट क्राई"

पसंदीदा ब्रांड "फर्स्ट क्राई" मोहक,गुणवत्तापूर्ण, हर आयुवर्ग तक उपलब्ध, शैशव से जुड़े उपकरणों का भंडार

Originally published in hi
Reactions 3
482
Dr. Anju Lata Singh 'Priyam'
Dr. Anju Lata Singh 'Priyam' 12 Nov, 2021 | 1 min read

मेरी स्वरचित, मौलिक,अप्रकाशित एवंअप्रसारित कविता


शीर्षक-"मेरा पसंदीदा ब्रांड-फर्स्ट क्राई"


मेरी पसंद का ब्रांड है प्यारा-

"फर्स्ट क्राई" नाम है न्यारा,

सभी उपकरण सुखद सजीले-

उपभोक्ता हो जाएं रंगीले.


परिधान का है वर्चस्व-

इसमें निहित है सर्वस्व,

नन्हे शिशु से हो शुरुआत-

हर आयु वर्ग के लिए सौगात.


नाम ही इतना मोहक है-

ममत्व-भाव का द्योतक है,

सुपम माहेश्वरी जी के द्वार-

पुणे में शुरू हुआ व्यापार.


दो हजार दस में खुला स्टोर-

चर्चा फैली चारों ओर,

फैशन, नर्सरी और उपहार-

फैला है मधुरिम संसार.


अनगिन ग्राहक बने हैं आज-

"फर्स्ट क्राई" पर मुझको नाज,

गुणवत्ता में बड़ा है दमखम-

नित्य ब्रांड का फहरे परचम.

  _______

रचनाकार-

डा.अंजु लता सिंह, नई दिल्ली


3 likes

Published By

Dr. Anju Lata Singh 'Priyam'

anjugahlot

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.