जन्मदिन!

My Filings

Originally published in hi
Reactions 2
318
Amarjeet kumar
Amarjeet kumar 02 Feb, 2023 | 0 mins read

किसी व्यक्ति की जन्मदिन उस व्यक्ति के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता है। और जैसे की हम जानते है की त्योहार पर हमे जिस व्यक्ति के लिए हमारे मन में खटास होता है हम उस व्यक्ति के लिए वो वह खटास को भी भूल कर हम सब एक साथ त्योहार मनाते है,और तो और हम जिस व्यक्ति के लिए कभी सोच भी नही सकते है की कभी वो व्यक्ति भी हमारे साथ त्योहार मनाएंगे हम उनके साथ भी त्योहार मनाते है। त्योहार के ही तरह सामान पल होता है,जन्मदिन का,जिसे हमे खुलकर मानाना चाहिए।


जैसे की मैने ऊपर लिखा सेम वही मेरे साथ मेरे जन्मदिन पर भी हुआ,मैने कभी उनके लिए सोचा भी नही था की ये वक्ति भी मुझे जन्मदिन की बधाई देंगे,जिन्होंने मुझे बधाई दिए। जब मैने अपने जन्मदिन के सुबह अपने फोन के डाटा कनेक्शन को खोला तो मैने देखा की बहोत सारे लोग मुझे जन्मदिन की बधाई दिए हुए है,जो देखकर मुझे वाकई में बहोत खुशी हुई।

मैने सभी को रिप्लाई देनी सुरु किए,तब ही मुझे दिखा की मेरे बहोत दिनों पहले रहे स्कूल वाले दोस्त,मेरे स्कूल के टॉपर,मेरे सभी शिक्षक ने भी मुझे मेरे जन्मदिन की बधाई दिए हुए थे,जो देखकर मेरा मन हर्स से भर गया। बहोत लोगो ने मेरे बारे में अपने अनमोल शब्द लिखकर बधाई दिए,तो कई बड़े बुजुर्ग अपने वरदान रूपी आशीर्वाद देते हुए मुझे मेरा जन्मदिन विस किए।


जैसे की हम सब जानते है,हम सब के जीवन में एक ऐसा व्यक्ति होते है जिनके लिए हमारे विचार काफी अच्छी होती है,हमे उनसे अलग सी लगाव होती है जिसे हम स्पेशल परसन के नाम से जानते है। मेरे लिए भी मेरे एक स्पेशल परसन है,जिन्हे मैं अपना आदर्श मानता हुं,वो मेरे शिक्षक है। मुझे पूरा विस्वास था की वे जरूर मुझे जन्मदिन की बधाई देंगे,उनके बधाई का मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा था, ग्यारह बज गय थे तब भी उनकी बधाई मुझे नही मिली,इतने सारे लोगो की बधाई मिलने पर मैं जितना खुस नही था,उतना एक व्यक्ति की बधाई नही मिलने से दुख था। पर फाइनली साढ़े ग्यारह बजे मुझे मैसेज आया जो पढ़ कर मुझे बहोत खुशी हुई,ये मैसेज उन्हीं की थी जिनका मैसेज का मैं इंतजार कर रहा था। और जब मैं उनके क्लास में गया तो देखा पूरे बोर्ड पर मेरे बारे में लिखी हुई थी,पूरे क्लास ने उठकर मुझे मेरा जन्मदिन विस किया,जो देखकर मुझे बहोत अच्छा लगा। मैं जानता हुं,आगे बहुत जन्मदिन आएंगे,बहुत बधाईयां आएंगी पर ये जन्मदिन मेरे लिए सबसे अच्छा जन्मदिन है,और रहेगा। शुक्रिया दोस्तों मुझे विस करने के लिए,शुक्रिया अनजान व्यक्ति मुझे बधाई देने के लिए,शुक्रिया सर! स्पेशल फील कराने के लिए। 01/02/2023



2 likes

Published By

Amarjeet kumar

amarjeetkumar

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.