जन्मदिन तुम्हारा आशीष हमारा
कुछ खास है तुझमे, एक अलग बात है तुझमे।हमारे आँगन का उजाला तुमसे है,
सूर्य की किरणों जैसा प्रकाश तुम फैलाना
जीवन मे सफल बनो पर ;संस्कारों से बंधी रहो,
ये खुला आकाश तैयार है तुम्हारी उड़ान के लिए, पर भूलना मत धरा से जुड़ी रहो तुम।
आज जैसी ही उमंग हर दिन बनी रहे तुम्हारी,
हर जन्मदिवस पर प्रभु से ये प्रार्थना है हमारी।
Paperwiff
by Priyanka Rathi