Promise day

हमेशा अपनी बात अपनों के सामने खुलकर रखो और उनसे वादा करो कि कुछ भी हो जाए वह कोई भी गलत निर्णय कभी नहीं लेंगे

Originally published in hi
Reactions 1
523
Manu jain
Manu jain 11 Feb, 2022 | 1 min read

ऐसा इस समाज में क्यों होता है किसी का झगड़ा हो और उस झगड़ा का असर किसी और पर हो मेरे संपर्क में एक बहुत प्यारी सी हंसती खेलती लड़की है उसको आज देखा तो पाया कि जो लड़की एक पल शांत नहीं बैठती वह भी शांत बैठी मिली एक कोने में नाराज आंखों में आंसू लिए ,

मजाक में करूं तो चेहरे पर मुस्कान तक ना आए बिल्कुल दुबकी हुई बैठी थी वह लड़की ।

" कितना अजीब है ना किसी चाचा हाथी चिड़िया को एक रोज शांत देखना "

मुझे भी आज ऐसा ही लगा उसके मन में क्या चल रहा है क्या हुआ नहीं मालूम ! लेकिन मैंने कोशिश की उससे बात करने की उसने बात को टालते हुए बोला ... दीदी कुछ नहीं हुआ ? मैंने भी सोच रखा था कि इससे सुनूंगी इसे क्या हो गया है इसको आज हुआ क्या है ।

मैं कुछ देर उसे अकेला छोड़कर अपने रूम में आ गई कुछ देर बाद मैं फिर उसके पास गई मैंने दोबारा पूछा तब रोती-रोती बोली कि मेरे पापा मम्मी का झगड़ा हो गया है और मम्मी , मामा के घर चली गई और मम्मी बात भी नहीं कर रही है मुझसे !

यह सुनकर मैं स्तब्ध रही मुझे फिर समझ नहीं आया मैं इसको अब क्या बोलूं कि यह रोना बंद करें और शांत हो जाए , मैंने उसके लिए कुछ नहीं कर पाया मैं असमर्थ हूं उसके दिल की भावनाओं को व्यक्त करने में क्योंकि मैं घटना सुनकर सहम गई और कुछ बोल भी ना सकी केवल उसे चुप कराया और उसकी बातों को समझा उस पर चिंतन किया लेकिन उसे सांत्वना देने के अलावा और कुछ नहीं कर पाई ।

माता-पिता को किसी भी कदम को उठाने से पहले अपने बच्चों के बारे में सोचना चाहिए यदि आज उसकी मां उससे बात कर लेती तो उस पर यह ना बीतती जो आज बीत रही है ...यथा ही बच्चों को भी हर कदम अपने माता-पिता के बारे में सोचने के बाद ही उठाना चाहिए।।

और "हमें अपने आप से यह एक वादा करना चाहिए कि हम कभी भी कोई भी गलत कदम नहीं उठाएंगे चाहे किसी भी तरह की घटना घटे" अगर मैं उस लड़की को उस समय जाकर नहीं समझाती या उससे बात नहीं करती तो वह आज कोई गलत कदम उठा सकती थी ।





1 likes

Published By

Manu jain

ManuJain

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.